औली में होने वाली शाही शादी की देशभर में चर्चाएं हैं। खबर है कि करीब 55 बॉलीवुड कलाकार पहुंच रहे हैं..आप भी जानिए कौन कौन आ रहा है।
Jun 18 2019 1:47PM, Writer:आदिशा
एक तरफ कोर्ट का पहरा और दूसरी तरफ औली में 200 करोड़ की शादी...वास्तव में ये शाही शादी देशभर में चर्चा का सबब बन गई है। एक तरफ कोर्ट में सुनवाई और दूसरी तरफ शादी की रस्मों के शुरू होने से चर्चाएं हर जगह हो रही हैं। इस बीच औली में होने वाली इस 200 करोड़ की शादी के बीच एक बड़ी खबर है। खबर ये है कि इस शादी में बॉलीवुड से लगभग 55 सितारे शामिल होंगे। शादी की रस्मों की शुरुआत पहाड़ के जागर सम्राट प्रीमत भरतवाण के जागरों से हुई और उसके बाद मांगल का दौर भी शुरू हुआ। औली में 20 जून को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह होना है। इसके बाद 22 जून को अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक का विवाह होना है। आइए अब आपको बता देते हैं कि अब तक इस शाही शादी में किस किस बॉलीवुड कलाकार के आने की खबर है। आगे पढ़िए
अनिल कपूर, जैकलीन और शाहिद कपूर
1
/
अनिल कपूर, जैकलीन, और शाहिद कपूर जैसे कलाकार औली में आएंगे। उन्हें न्योता भेजा गया है।
कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और उर्वशी रौतेला
2
/
खबर है कि कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और उर्वशी रौतेला समेत कई कलाकार इस विवाह के गवाह बनेंगे।
कैलाश खेर और सलमान खान
3
/
खबर ये भी है कि गायक कैलाश खेर भी औली पहुंच चुके हैं। यहां तक कि अभिनेता सलमान खान के भी इस शाही शादी में आने की संभावना है। अब तक सलमान के औली पहुंचने की तारीख तय नहीं है।
शंकर, अहसान, लॉय
4
/
कैलाश खेर, शंकर एहसान लॉय और विशाल शेखर परफॉर्म करेंगे। इंटरनेशनल म्यूजिक ग्रुप सिम्फनी और बॉम्बे रॉकर्स भी शादी में आए मेहमानों का मनोरंजन करेंगे।