‘उर्वशी रौतेला को दीजिए उत्तराखंड रत्न सम्मान’..हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार से की मांग
हाल ही में हरदा ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के लिए कुछ ऐसा मांग लिया कि आज हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है....
Jun 20 2019 6:06PM, Writer:कोमल नेगी
लोकसभा चुनाव निपट चुके हैं, इस चुनाव में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत को बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट से करारी शिकस्त मिली। चुनाव हारने के बाद हरीश रावत एक बार फिर फुर्सत में दिख रहे हैं। हरदा उन नेताओं में से हैं जो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं, पर गाहे-बगाहे वो कुछ ऐसा भी कह देते हैं, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रदेश सरकार को फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लेकर एक सलाह दी। सलाह क्या दी समझ लो सिफारिश कर दी, जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं। दरअसल हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के लिए उत्तराखंड रत्न सम्मान मांग लिया। हरदा को लगता है कि उर्वशी रौतेला को उत्तराखंड रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। अपनी इस फ्री की सलाह पर उन्होंने जनता से उनका समर्थन भी मांगा है। आगे पढ़िए हरदा की फेसबुक पोस्ट
यह भी पढें - पहाड़ में स्मैक के साथ पकड़ी गई लड़की..अब बेटियों को भी बर्बाद कर रहा है नशा
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा कि ‘’आज मुझे उर्वशी रौतेला के माता पिता सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मिले। वे सपरिवार भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद ग्रहण करने जा रहे हैं, मेरी उनको बहुत सारी शुभकामनाएं। उर्वशी को उत्तराखंड का आशीर्वाद है, हमारे लिए उर्वशी "उत्तराखंड रत्न" है। हमारी भगवान केदार से प्रार्थना है कि उसको कैटरीना कैफ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का षर्माके समकक्ष और बल्कि उनसे आगे खड़ा करें। उर्वशी अभिनय की ऊंचाइयों को छुए, यही उत्तराखंड का और उत्तराखंड की देवभूमि का उर्वशी के साथ आशीर्वाद है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मेरा छोटा सा सुझाव है। मैंने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड रत्न सम्मान प्रारंभ किया था। उस परंपरा को और आगे बढ़ाएं और उसमें इस वर्ष उर्वशी रौतेला को भी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित करें। यदि आपको यह सुझाव पसंद आ रहा हो तो इसको सपोर्ट करें’’।
आज मुझे Urvashi Rautela व के माता पिता सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मिले। वे सपरिवार भगवान #केदारनाथ का आशीर्वाद ग्रहण करने जा...
Posted by Harish Rawat on Thursday, June 20, 2019