उत्तराखंड आएंगे सलमान खान और आलिया भट्ट...पहाड़ों में होगी इस फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट अगस्त में उत्तराखंड आने वाले हैं। जानिए फिल्म से जुड़ी बड़ी बातें।
Jul 6 2019 11:57AM, Writer:कोमल नेगी
आपको याद होगा कुछ साल पहले फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान उत्तराखंड आए थे। उस वक्त उन्होंने यहां की खूबसूरत वादियों की दिल खोलकर तारीफ की थी। खबर है कि एक बार फिर अभिनेता सलमान खान उत्तराखंड आने वाले हैं, और इस बार उनके साथ होंगी लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट...सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म 'इंशाअल्लाह' में देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। अगले साल ईद के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिस तरह एक के बाद एक बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है। देखा जा रहा है कि इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादा से ज्यादा निर्देशक उत्तराखंड आना चाहते हैं, यहां की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करना चाहते हैं। इस फिल्म के साथ ही पहली बार सलमान और आलिया भट्ट की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यही वजह है कि दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगे जानिए फिल्म की खास बातें
उत्तराखंड पर बॉलीवुड की नज़र
1
/
ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी। अगले महीने यानि अगस्त में सलमान और आलिया उत्तराखंड पहुंचेंगे। उनके पहुंचने के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। लोकेशन फाइनल हो चुकी है। उत्तराखंड के अलावा फिल्म की शूटिंग वाराणसी और मियामी बीच पर भी की जाएगी। शूटिंग बिना किसी परेशानी के निपट जाए, इसके लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली ने हाई लेवल सिक्योरिटी का इंतजाम किया है। आपको बता दें कि इससे पहले सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो चुकी है।