ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला की जगह बनेगा कांच का खूबसूरत पुल, जानिए इसकी खूबियां
अच्छी खबर है...ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की जगह कांच का नया पुल बनेगा, इसमें क्या खास होगा यहां पढ़ें...
Jul 24 2019 12:31PM, Writer:Komal Negi
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है, अब इस पुल की जगह कांच का शानदार झूला पुल तैयार किया जाएगा। जिससे शहर का सौंदर्य तो बढ़ेगा ही, लोग कांच के पुल पर चलने का रोमांच भी अनुभव करेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। लोगों की आवाजाही के लिए जिस पुल को बंद किया गया है, उस लक्ष्मण झूला पुल की जगह नया पुल बनेगा। ये पुल कांच का दिखेगा, इसका मतलब ये है कि पुल पारदर्शी होगा। पुल पर गुजरते वक्त लोग ऋषिकेश की खूबसूरती को निहार सकेंगे, यहां के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकेंगे। लोक निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि पुल को आकर्षक बनाने के लिए इसे ग्लास के आकार में डिजाइन किया जाएगा। झूला पुल का डिजाइन और डीपीआर तैयार करने के लिए पहले ही 50 लाख का बजट तय किया जा चुका है। योजना में क्या-क्या खास होगा ये भी जान लें। आगे पढ़िए
यह भी पढें - देवभूमि को गाली देने वाले विधायक को बिग बॉस से न्योता? गजब हो रहा है
इस वक्त लोनिवि के इंजीनियरों की टीम ऋषिकेश में है और नया पुल कहां बनाया जाए, इसके लिए जगह देख रही है। प्रदेश सरकार चाहती है कि जो नया पुल बने उससे लोगों को आवाजाही की सुविधा मिले, साथ ही ये आकर्षक भी हो। यही वजह है कि नए पुल को चीन में बने शीशे के पुल की तर्ज पर कांच का बनाया जाएगा। पुल को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि उस पर पैदल चलने वाले और दुपहिया वाहन चालक अलग-अलग लाइन से गुजरें। कांच के पुल पर तिपहिया वाहन या टेंपो दाखिल नहीं हो सकेंगे। हाल ही में यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी। उन्होंने मुख्य सचिव के सामने ऋषिकेश में नया झूला पुल बनाने की मांग रखी। तब एसीएस ने उन्हें बताया कि नए पुल के लिए पहले ही प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल गई है। जगह फाइनल होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल की मियाद खत्म हो चुकी है, इस पर लोगों की आवाजाही सुरक्षित नहीं है। यही वजह है कि पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। अब इसकी जगह कांच का नया पुल बनेगा।