देहरादून में बड़ा बवाल, किन्नरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष..अस्पताल में फोर्स तैनात
देहरादून से एक बड़े बवाल की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि किन्नरों के दो गुटों में जबरदस्त मार धाड़ हो गई।
Jul 27 2019 6:30PM, Writer:आदिशा
देहरादून वैसे शांति का शहर कहा जाता है। इसलिए इस शांत शहर को शांत ही रहने दें तो ज्यादा अच्छा है। लेकिन मानता कौन है ? यहां आए दिन किसी ना किसी बड़े बवाल की खबर सामने आ जाती है। अब एक और खबर आई है। बताया जा रहा है कि देहरादून में किन्नरों के दो गुटों में जबरदस्त मारधाड़ हो गई। ये घटना देहरादून के नेहरू कॉलोनी की बताई जा रही है। एक गुट के कुछ किन्नरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि इन दोनों गुटों के बीच आपसी संघर्ष की आशंका काफी वक्त से थी। जिस गुट के किन्नरों के साथ मारपीट की गई है, उनका कहना है कि रजनी रावत गुट के लोगों ने उन पर हमला किया है। आरोप है कि करीब 50 से 60 की संख्या में उनके गुट पर हमला किया गया। यहां तक धारदार हथियारों से उन पर हमला किया। इस बवाल के बीच किसी तरह से पहले गुट के किन्नरों ने अपनी जान बचाई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद से दून अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।