‘कश्मीर में उत्तराखंड सदन हो सकता है, आज उत्तराखंड का CM ये सोच सकता है’-त्रिवेन्द्र
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र ने कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए बड़ी बातें बताई हैं...देखिए वीडियो
Aug 5 2019 6:16PM, Writer:आदिशा
जम्मू-कश्मीर में आज कुछ बड़ा होने की अटकलें पहले से ही थीं। राज्य में धारा 144 लागू पहले ही कर दी गई थी। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के साथ साथ विपक्ष के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हुई और अब बात देश को बड़ी जानकारी देने की थी। आखिरकार गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इस फैसले पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए बधाई देता हूं।’ सीएम ने कहा कि ‘हमारे सैनिकों, अर्धसैनिकों और देश की एकता अखंडता के लिए बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को सच करने का काम आज जम्मू-कश्मीर में हुआ है। आज वास्तव में हमारा देश एक हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड का सीएम ये सोच सकता है कि जम्मू-कश्मीर में हमारा भी उत्तराखंड सदन हो सकता है। आज तक हमको ये आजादी नहीं थी और आज वो ऐतिहासिक काम पीएम मोदी और गृहमंत्री ने किया है’। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढें - पहाड़ के अजीत डोभाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब कश्मीर में संभालेंगे मोर्चा
आपको बता दें कि धारा 370 के प्रावधानों के अनुसार, संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है लेकिन किसी अन्य विषय से सम्बन्धित क़ानून को लागू करवाने के लिये केन्द्र को राज्य सरकार का अनुमोदन चाहिये। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देखिए सीएम त्रिवेन्द्र का बयान