image: MANGAL GEET OF UTTARAKHAND BY PANDAVAAS

पहाड़ के ‘मांगल’ गीत यू-ट्यूब पर आते ही सुपरहिट, पांडवाज़ लाए हैं यादगार तोहफा..देखिए

चलिए अब देर मत कीजिए। अब आप मांगल गीतों को यू-ट्यूब पर भी देख सकते हैं। देखिए और सुनिए
Aug 17 2019 1:56PM, Writer:आदिशा

मांगल...गीत पुराने हैं लेकिन नए अंदाज और उसी पारंपरिक संगीत के साथ सुन लीजिए..अगर आप उत्तराखंड से हैं और अपने परिवार में शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो मांगल से बेहतर क्या होगा ? वो मांगल जो कभी गांवों में दादी-नानी एक साथ बैठकर गाती थीं तो माहौल बन जाता था। धन्य हैं ये पांडवाज़...जो उन पुरानी यादों को नए कलेवर में हमारे बीच लेकर आए हैं। न्यूतु से लेकर विदाई तक पहाड़ में किस तरह से मंगल गीत गाए जाते थे, इसका अहसास आपको इन 6 गीतों के जरिए होगा।पहाड़ की परंपरा और संस्कृति बचाने की बात तो हर कोई करता है लेकिन सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होता, काम करने से कुछ होता है। पहले इन गीतों को यानी इस मांगल एलबम को oklisten.com पर रिलीज किया था। वहां भी रिकॉर्ड लोगों ने इसे सुना और पसंद किया। अब यू-ट्यूब पर भी देख लीजिए...आगे देखिए वीडियो

यह भी पढें - इस बार गढ़वाल में मनाइए SUPER SUNDAY, चिरबिठिया मैराथन पर पांडवाज का ये गीत देखिए
राज्य समीक्षा की टीम पांडवाज का हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जो वो वास्तविकता के धरातल पर कदम रखकर काम कर रहे हैं। शुभकामनाएं इस उपलब्धि के लिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home