गांवों में भारी नुकसान
1
/
उत्तरकाशी के चिवां, गोकुल, माकुड़ी, मौंडा खकवाड़ी, मोल्डी, टिकोची जैसे गांवों में भी भारी नुकसान हुआ है। टिकोची में बादल फटने के बाद पूरा बाजार भूस्खलन की चपेट में आ गया। यहां 7 गाड़ियां मलबे में दब गईं। कुल मिलाकर उत्तरकाशी में हर जगह बस तबाही नजर आ रही है। एक स्कूल के भी जमींदोज होने की खबर है। इलाके का मेन पुल बह गया है। आराकोट में 10 पुलिया बह गई हैं। लोग घर छोड़कर पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के दूसरे इलाकों का भी यही हाल है। चमोली के पैनी और सेलंग में 5 दुकानें बरसाती नाले की भेंट चढ़ गईं। बदरीनाथ हाईवे का दस मीटर हिस्सा बह गया। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है। पौड़ी-श्रीनगर रोड मल्ली के पास बंद है।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी बंद
2
/
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी जगह-जगह बंद है। चमोली जिले के 19 मोटरमार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा रोक दी गई है। साढ़े तीन सौ से ज्यादा यात्री जगह-जगह फंसे हैं। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक हाहाकार मचा है। पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली इलाके में एक मकान ढह गया। उत्तराखंड के हर जिले से तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आ रही हैं। बारिश से तबाही का दौर फिलहाल थमने नहीं वाला। क्योंकि राज्य मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लोग सतर्क रहें।