image: rain forecast in uttarakhand six dostricts

उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सोमवार को सावधान रहें

उत्तराखंड के 6 जिलों के लोगों के लिए एक बार फिर से चेतावनी भरी खबर है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Sep 1 2019 10:10PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है। लगातार होती बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खासतौर पर चार धाम यात्रा मार्ग बारिश से जबरदस्त प्रभावित हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे पर बेहद बुरा हाल है। बीते चार दिन से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध पड़ा है। दरअसल यहां लामबगड़ में रुक रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। करीब 300 मीटर का मार्ग क्षतिग्रस्त है और एनडीआरएफ की टीम वहां जी-तोड़ मेहनत में जुटी है। खबर है कि करीब 1300 यात्री अभी भी बदरीनाथ धाम में फंसे हुए हैं। इसके अलावा डेढ़ हजार यात्री पैदल रास्तों से वापस लौट आए हैं। इस बीच राज्य मौसम केंद्र ने देहरादून और नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चौबीस घंटे लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। आगे जानिए किन किन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढें - शुभाशी रावत की जिंदगी खतरे में है, पिता इस दुनिया में नहीं हैं..दुआ दीजिए, मदद कीजिए
देहरादून और नैनीताल के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे चुंगी बडेथी, नेताला, थिरांग, हेल्गू गाड़ में करीब 6 घंटे अवरुद्ध रहा। वाहनों की आवाजाही मनेरा बाईपास मार्ग से कराई जा रही है। उधर रुद्रप्रयाग में केदारनाथ जाने वाला हाईवे फाटा और जामू के पास मलबा आने की वजह से अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में पूरी रात बारिश का दौर चलता रहा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग मकड़ाउ में मलबा आने से की वजह से 7 घंटे तक बंद रहा। टनकपुर-तवाघाट हाईवे का भी बुरा हाल है। तवाघाट-सोबला मार्ग नारायणपुर के पास मलबा आने से मार्ग बंद रहा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home