देहरादून रेलवे स्टेशन से अगले दो महीने तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह
अगर आप देहरादून रेलवे स्टेशन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। जरूर पढ़िए
Sep 11 2019 12:00PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप अगले कुछ दिनों में रेल से देहरादून आने-जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिलहाल ये प्लानिंग टाल दें। क्योंकि हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आपकी चिंता बढ़ सकती है। अगले दो महीने तक देहरादून से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। ऐसा क्यों हो रहा है ये भी बताते हैं। दरअसल देहरादून के प्लेटफार्म नंबर 5 पर काम चल रहा है, जिस वजह से ट्रेन संचालन कुछ महीने के लिए रोका गया है। जो ट्रेनें दून से चलती हैं, उनमें से ज्यादातर ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनें हर्रावाला स्टेशन से चलेंगी। रेलवे ने अभी ट्रैफिक ब्लॉक का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि हरिद्वार और हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर दबाव बढ़ने वाला है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटे को PUB-G खेलने से रोका, तो बेटे ने मामा के साथ मिलकर पिता को बुरी तरह पीटा
देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन 10 हजार यात्री अलग-अलग जगहों का सफर करते हैं। ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच में हर दिन तीन हजार और जनरल श्रेणी के कोच में करीब 4 हजार यात्री दून से सफर पर निकलते हैं। दून से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है। कुल मिलाकर ट्रैफिक ब्लॉक होने से हर दिन दस हजार यात्री प्रभावित होंगे। इन दिनों रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है। सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। नया प्लेटफार्म बनने से सेवाओं में विस्तार होगा, ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। प्लेटफार्म का काम अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों ने इस बारे में मुरादाबाद रेलमंडल के अधिकारियों को बता दिया है, जल्द ही ट्रैफिक ब्लॉक का शेड्यूल जारी किया जाएगा।