देहरादून में शराब पीकर ओवरलोडिंग कर रहा था ड्राइवर, कटा 10 हजार का चालान
देहरादून में टाटा मैजिक ड्राइवर को शराब पीकर ओवरलोडिंग करना महंगा पड़ा, ये गलती आप ना करना..
Sep 15 2019 11:54AM, Writer:Komal
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत देहरादून में धड़ाधड़ चालान कट रहे हैं। लापरवाह वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। देहरादून में दस हजार रुपये का पहला चालान गुरुवार को कटा। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम ने टाटा मैजिक वाहन का चालान काटा। चालान क्यों कटा ये भी जान लें। गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर नशे में धुत था। यही नहीं 8 सीटर गाड़ी में ड्राइवर ने 12 सवारियां भर रखी थीं। परिवहन विभाग की टीम ने गाड़ी को सीज कर दिया है। टीम ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। नशे में गाड़ी चलाने वाले और ज्यादा कमाई के चक्कर में ओवरलोडिंग करने वालों के लिए ये बड़ा सबक है। ऐसे लोग अब भी नहीं सुधरे तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून में डेंगू पेशेंट्स के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे अस्पताल, दिनभर चलेगी ओपीडी
गुरुवार को दस हजार रुपये का पहला बड़ा चालान कटा है। गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम मसूरी रूट के आस-पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान 35 गाड़ियों के चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान टीम ने छह नबंर पुलिया की तरफ आ रहे टाटा मैजिक को पकड़ा। चेकिंग के दौरान वाहन ओवरलोड मिला। टाटा मैजिक 8 सीटर वाहन है, जिसमें ड्राइवर ने 12 लोग बैठा रखे थे। परिवहन विभाग वाले ड्राइवर से पूछताछ करने लगे तो ड्राइवर नशे में धुत मिला। फिर क्या था परिवहन विभाग ने तुरंत गाड़ी सीज कर दी। दस हजार का जुर्माना भी लगाया। आरोपी ड्राइवर को नेहरू कॉलोनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।