image: Cancellation of naini-doon and Dehradun express from November to February

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, देहरादून एक्सप्रेस और नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन फरवरी तक रद्द

नैनी-दून और देहरादून एक्सप्रेस का संचालन अगले कुछ महीनों तक ठप रहेगा, इसकी वजह भी जान लें..
Sep 16 2019 3:10PM, Writer:Komal

उत्तराखंड के रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दून से कुमाऊं की रेल यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। आगामी नवंबर से लेकर फरवरी 2020 तक देहरादून-काठगोदाम के बीच रेल सेवा नहीं चलेगी। अगले कुछ महीनों तक काठगोदाम से देहरादून आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा। ये खबर यात्रियों की तकलीफ बढ़ाने वाली है। ट्रेन सेवा रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों का संचालन क्यों रद्द किया गया है, ये भी जान लें। इन दिनों देहरादून रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर 5 का निर्माण हो रहा है, जिसका सीधा असर रेल सेवाओं पर पड़ेगा। रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक लेगा, ताकि निर्माण कार्य में परेशानी ना हो। दून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी होना है। 8 नवंबर 2019 से 8 फरवरी 2020 तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम होगा। इन महीनों में देहरादून आने-जाने वाली काठगोदाम-देहरादून और नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें - पहाड़ के सुदूर गांव की ये तीन बेटियां धन्य हैं, उम्मीद है आप भी इनका हौसला बढ़ाएंगे
रेलवे विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन 9 नवबंर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगा। गाड़ी नंबर 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन 10 नवंबर से 7 नवंबर तक ठप रहेगा। इसके अलावा काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन 12092 नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन दस नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगा। आपको बता दें कि इन दिनों देहरादून में प्लेटफार्म नंबर 5 का काम भी चल रहा है। इसके लिए भी जल्द ही ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। दून रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि कुछ का संचालन हरिद्वार, नजीबाबाद और हर्रावाला रेलवे स्टेशन से किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home