image: Car fall into 200 meter deep ditch in someshwar one died

बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी..हादसे में एक की मौत, 3 घायल

सोमेश्वर में श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में जा गिरी, कार के ड्राइवर को झपकी लग गई थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ
Sep 25 2019 11:14AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। पहाड़ में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, हालिया मामला अल्मोड़ा का है, जहां श्रद्धालुओं से भरी कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा हल्द्वानी-सोमेश्वर हाईवे पर हुआ। जहां बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा जिस जगह हुआ, वो जगह वीरान है, इसीलिए लोगों को हादसे की खबर बहुत देर से मिली। हादसे में घायल लोग खाई मे पड़े तड़पते रहे। पर दो घंटे तक मदद नहीं मिल पाई। समय पर मदद मिलती तो एक युवक को अपनी जान से हाथ ना धोना पड़ता। जिस खाई में कार गिरी है, वो करीब 200 मीटर गहरी है। हादसे में 23 साल के नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। घायलों ने बताया कि कार के ड्राइवर को नींद आ गई थी। जिस वजह से कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 2 महिलाओं समेत कुल 4 लोग सवार थे। हादसा रात के वक्त हुआ, इसीलिए हादसे की सूचना देर से मिल पाई। एनडीआरएफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुबह 5 बजे तक रेस्क्यू कर लिया था, बाद में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 36 वर्षीय रमेश पटेल, 30 वर्षीय नीतू देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं। सभी यात्री बिहार के कैमूर दुधौरा गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - IAS दीपक रावत को जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, सिपाही सुनीता नेगी ने बनाई हू-ब-हू पेंटिंग


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home