image: Friend murder for three thousand rupees

उत्तराखंड में दोस्ती का कत्ल, सिर्फ 3 हजार रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त को मार डाला

सुमित ने छत्रपाल से 3 हजार रुपये उधार लिए हुए थे, इन्हीं रुपयों के लिए छत्रपाल ने सुमित की हत्या कर दी...
Oct 3 2019 6:38PM, Writer:कोमल नेगी

वो दिन बीत गए, जब लोग दोस्ती के लिए जान दे दिया करते थे। अब तो दोस्ती रुपयों से तोली जाती है। रुपयों के लिए दोस्तों को दुश्मन बनते देर नहीं लगती। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी ऐसा ही हुआ, जहां तीन हजार रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त का कत्ल कर दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना से हर कोई हैरान है। घटना इंदिरानगर इलाके की है, जहां आपसी लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। रुपयों के लेन-देन को लेकर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। मृतक का नाम सुमित कुमार साहू है, वो इंदिरा नगर में रहता था। सुमित साहू की लाश पुलिस को कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में पड़ी मिली थी। परिजनों ने बताया कि सुमित पिछले दो दिन से घर नहीं लौटा था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, बाद में उसकी लाश कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में पड़ी मिली। पुलिस ने सुमित कुमार की हत्या के आरोप में उसके दोस्त छत्रपाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: शादी के बाद बहू ने घर में शुरू की मशरूम की खेती, हो रही है अच्छी-खासी कमाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सुमित की हत्या की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि सुमित ने उससे तीन हजार रुपये लिए थे, पर वो रुपये लौटा नहीं रहा था। छत्रपाल ने उससे कई बार कहा कि रुपये लौटा दे, पर सुमित ने फिर भी रुपये नहीं लौटाए। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। घटना वाले दिन छत्रपाल और सुमित ने शराब पी हुई थी। इसी दौरान फिर से रुपयों का जिक्र छिड़ गया। झगड़ा होने पर गुस्साए छत्रपाल ने सुमित के सिर पर ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी छत्रपाल की मां मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी है। सुमित की हत्या करने के बाद उसने लाश को मेडिकल कॉलेज में छिपा दिया था। सुमित साहू पिछले दो दिन से लापता था। उसके परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home