उत्तराखंड: BSF जवान गिरफ्तार, डॉक्टरों को पीट-पीटकर कपड़े फाड़ दिए थे
जसपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर संग मारपीट करने वाले बीएसएफ जवान समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..
Oct 9 2019 3:56PM, Writer:कोमल नेगी
ऊधमसिंहनगर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने वाले बीएसएफ जवान समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में सस्पेंड इमरजेंसी सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं। उन पर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों संग मारपीट और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप है। पूरा मामला क्या है, ये भी बताते हैं। घटना जसपुर की है। समरपाल सिंह और राजीव नाम के दो युवक अपने घायल परिजनों को लेकर सरकारी अस्पताल आए थे। उस वक्त अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉ. संजीव देशवाल तैनात थे। जिन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को अस्पताल में एडमिट कर लिया। इसी बीच दो घायलों की तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में गढ़वाल राइफल के हवलदार की मौत, नम आंखों से हुई विदाई
तब डॉ. संजीव ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर उनका सिटी स्कैन कराने की सलाह दी। इसी बात को लेकर बीएसएफ जवान समरपाल और डॉक्टर के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि समरपाल और उसके तीन अन्य साथियों ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की और मारपीट करने के बाद उनके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने बीच बचाव करने आए स्वास्थ्यकर्मियों को भी पीटा। घटना के बाद गुस्साए डॉक्टरों और फार्मासिस्टों ने इमरजेंसी का बहिष्कार कर अस्पताल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया था। पुलिस ने समरपाल और उसके साथी को राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके बाद अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं। आरोपी समरपाल बीएसएफ जवान है, इस वक्त उसकी पोस्टिंग नागालैंड में है। मारपीट के दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।