image: Army jawan yagyapratap singh wife blame army officers

देहरादून में तैनात फौजी का वीडियो वायरल, कहा- हम से जूते, टॉयलेट साफ कराते हैं अफसर

सेना के भीतर होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले लांसनायक यज्ञप्रताप सिंह की पत्नी ने भी अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं... वीडियो भी देखिए
Oct 11 2019 11:18AM, Writer:कोमल नेगी

सेना में भर्ती होने वाला हर जवान देश की रक्षा के लिए सेना मे जाता है, टॉयलेट या कपड़े-जूते साफ करने के लिए नहीं, पर पिछले कुछ समय से आर्मी के भीतर जवानों के शोषण की जो खबरें आ रही हैं वो वाकई डराने वाली है। ये आर्मी के भीतर का ऐसा सच है, जिसे हम कभी देख नहीं पाते। हाल ही में सेना के एक जवान की पत्नी ने अपने पति की पीड़ा सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रखी। जवान का नाम है लांसनायक यज्ञप्रताप सिंह। जवान यज्ञप्रताप की पत्नी ऋचा सिंह ने सेना के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेना के अफसर जवानों से कपड़े, जूते और बर्तन साफ कराते हैं। यही नहीं जवानों से टॉयलेट तक साफ कराए जाते हैं। अफसरों के घर की शॉपिंग, बच्चों को स्कूल छोड़ना-लाना और कुत्ते को नहलाने जैसे काम भी जवानों को करने पड़ते हैं। इससे पहले लांसनायक यज्ञप्रताप ने भी सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में सेना के अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया था। इस वीडियो में यज्ञप्रताप ने कहा कि सेना के अधिकारी जवानों का शोषण करते हैं, कोई विरोध करता है तो उसे कोर्ट मार्शल और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। वीडियो में यज्ञप्रताप ने कहा कि 'मैं इस समय 42 ब्रिगेड देहरादून में तैनात हूं। पिछले 15 साल 6 महीने से सर्विस कर रहा हूं। मैंने देखा कि भारतीय सेना में अधिकारी जवानों का शोषण करते हैं।

जवान ने कहा कि जब उसने इस बारे में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा तो पीएमओ ने ब्रिगेडियर से जवाब मांगा। जब से पीएमओ का लेटर ब्रिगेड में पहुंचा है, तब से मुझे परेशान किया जा रहा है'। यज्ञप्रताप कहते हैं कि 'मेरी जगह कोई और होता तो सुसाइड कर लेता'। जवान ने वीडियो में ये भी कहा कि उसे चार्जशीट या कोर्टमार्शल के लिए बुलाया गया है। हो सकता है कि उनका कोर्टमार्शल हो जाए। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यज्ञप्रताप की पत्नी ऋचा सिंह ने भी सेना के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देखिए वीडियो

फौजी की पत्नी का आरोप-पति से टॉयलेट तक साफ़ कराते हैं सेना के अफसर

Posted by Jansatta on Friday, January 13, 2017

उन्होंने कहा कि देहरादून में पति के साथ पोस्टिंग के वक्त उन्होंने देखा कि अफसर जवानों से नौकरों की तरह काम कराते थे। उनसे जूते, कपड़े यहां तक की टॉयलेट साफ कराया जाता था। इससे आहत होकर उनके पति ने आवाज उठाई तो उनका मोबाइल छीन लिया गया। सेना के अफसर उनके पति को परेशान कर रहे हैं। बता दें कि आर्मी के भीतर जवानों के शोषण का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं, पर इन्हें अक्सर दबा दिया जाता है। जवान यज्ञप्रताप के आरोपों में अगर जरा भी सच्चाई है तो मामला सचमुच बेहद गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए।

सैनिक की पत्नी का आरोप- कपड़े, जूते, बर्तन के साथ टॉयलेट तक साफ कराते हैं सीनियर अफसर (पार्ट-2)

Posted by Jansatta on Friday, January 13, 2017


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home