image: nine thousand stolen from scooty trunk

देहरादून में रुद्रप्रयाग की छात्रा से गुंडागर्दी..स्कूटी को मारी टक्कर, कैश लेकर भागे बदमाश

देहरादून में छात्रा के साथ जो हुआ वो किसी के भी साथ हो सकता है, इसीलिए एटीएम से नकदी लाते वक्त सावधान रहें...
Oct 11 2019 5:32PM, Writer:कोमल नेगी

सड़क पर वाहन से सफर करते वक्त टप्पेबाजों से सावधान रहें, कोई बाइक-स्कूटी को टक्कर मारे तो बदमाशों से उलझने की बजाय पहले अपने सामान या नकदी की सुरक्षा की सोचें। क्योंकि बदमाश आपको बातों में उलझाकर, वाहन में रखी आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकते हैं। देहरादून में एक छात्रा के साथ ऐसा ही हुआ। शातिर बदमाशों ने पहले छात्रा की स्कूटी पर टक्कर मारी, छात्रा के नीचे गिरते ही बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे साढ़े नौ हजार रुपये ले उड़े। पुलिस को इस घटना की सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, पर उनका अब तक पता नहीं चला है। पीड़ित छात्रा का नाम शालिनी मंमगाईं है, वो रुद्रप्रयाग की रहने वाली है। शालिनी डीएवी पीजी कॉलेज की छात्रा है। बुधवार को शालिनी एटीएम से पैसे निकालकर अपने चचेरे भाई के घर जा रही थी। उसके भाई को रुपयों की जरूरत थी। छात्रा अपनी स्कूटी पर सवार हो रिंग रोड से गुजर रही थी, कि तभी शालिनी के आगे चल रहे बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक अचानक रोक दी। जिस वजह से शालिनी की स्कूटी बाइक से टकरा गई, और वो नीचे गिर गईं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून में जमीन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, अब चूना नहीं लगा पाएंगे प्रॉपर्टी डीलर
घटना के वक्त शालिनी के साथ उसका छोटा भाई भी था। शालिनी के गिरते ही एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और शालिनी की मदद करने लगे। इसी बीच टप्पेबाजों ने सबकी नजरें बचाकर स्कूटी की डिक्की से साढ़े नौ हजार रुपये निकाल लिए, ये सब इतनी तेजी से हुआ कि शालिनी को कुछ पता नहीं चला। घर पहुंचने पर जब उसने भाई को रुपये देने के लिए स्कूटी की डिक्की खोली तो डिक्की में पैसे नहीं मिले। डिक्की में सिर्फ पांच सौ रुपये पड़े थे। ये देख शालिन के पैरो तले जमीन खिसक की। शालिनी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है, पर सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एटीएम और रिंग रोड पर लगे कैमरों की फुटेज भी निकलवाई। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home