image: Bus service start for kedndriya vidyalaya

चमोली की जिले की DM स्वाति का नेक काम, गांव के बच्चों को दी स्कूल बस की सौगात

केवी गोपेश्वर में पढ़ने वाले बच्चों को अब स्कूल पहुंचने के लिए निजी वाहनों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा...
Oct 15 2019 6:54PM, Writer:कोमल नेगी

चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया अपनी अलग कार्यशैली के लिए जानी जातीं हैं। क्षेत्र का विकास हो या फिर आम लोगों तक संवाद स्थापित करना, डीएम स्वाति हर मोर्चे पर सफल साबित हुई हैं, हाल ही में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने गोपेश्वर के बच्चों को अनूठी सौगात से नवाजा। डीएम की पहल पर केंद्रीय विद्यालय को स्कूल बस की सौगात मिली है। अब गोपेश्वर के बच्चों को सड़क पर खड़े रहकर निजी बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केवी स्कूल के पास अपनी स्कूल बस है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र इसी बस से स्कूल आया-जाया करेंगे। बस सेवा की शुरुआत सोमवार को हुई। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बस सेवा का शुभारंभ किया। डीएम की पहल पर स्कूली छात्रों के लिए 32 सीटर बस की व्यवस्था की गई है। गोपेश्वर में बच्चों के अभिभावक केवी के लिए बस सेवा ना होने से परेशान थे। कुंड कॉलोनी, गोपेश्वर गांव, कोठियालसैंण और चमोली से केवी गोपेश्वर आने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी तकलीफ होती थी। बच्चे प्राइवेट वाहनों से स्कूल पहुंचते थे। अभिभावकों और छात्रों की तकलीफ समझते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर केवी को स्कूल बस की सौगात मिल गई है। सोमवार से बस सेवा शुरू हो गई। अब ग्रामीण इलाकों के बच्चों को स्कूल आने के लिए निजी वाहनों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने स्कूल बस सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार, स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और छात्र भी मौजूद थे। अभिभावकों ने डीएम की पहल की सराहना की और उन्हें बस सेवा की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में एक DM ऐसी भी, आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया मिड-डे मील


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home