image: 100 kg adulterated cheese recovered in kotdwar

कोटद्वार वालों की सेहत से बड़ा खिलवाड़, तलाशी में 100 किलो मिलावटी पनीर जब्त

कोटद्वार में बरामद मिलावटी पनीर पर किसी ने भी मालिकाना हक नहीं जताया है, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है...
Oct 16 2019 9:08AM, Writer:कोमल नेगी

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले सामने आने लगते हैं। मिलावटखोरों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह अभियान चल रहे हैं। कोटद्वार में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने सघन अभियान चलाया। अभियान के तहत देवी रोड से सौ किलो मिलावटी पनीर बरामद किया गया। चेकिंग टीम ने बताया कि देवी रोड पर सौ किलो पनीर गाड़ी से उतारा गया था, लेकिन पनीर को लेने मौके पर कोई नहीं पहुंचा। फूड इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने आस-पास के दुकानदारों से पनीर के बारे में पूछताछ भी की, पर किसी ने पनीर पर मालिकाना हक नहीं जताया। उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए थे, निर्देश मिलने पर प्रशासन की टीम अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द भरे जाएंगे समूह ‘ग’ के 2100 पद
चेकिंग के दौरान देवी रोड से सौ किलो मिलावटी पनीर बरामद हुआ। पनीर लावारिस हालत में रोड के किनारे पड़ा था। किसी ने भी पनीर पर अपना दावा नहीं किया है। फूड इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान टीम ने देवी रोड से सौ किलो मिलावटी पनीर बरामद किया। टीम मौके पर काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन पनीर लेने कोई नहीं आया और उस पर किसी ने अपना मालिकाना हक भी नहीं जताया है। पनीर को कब्जे में लेकर उसे नष्ट किया जा रहा है। आप भी सतर्क रहें, त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले बढ़ जाते हैं। खाद्य पदार्थों या मिठाईयों में मिलावट मिलने पर प्रशासन को सूचित करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home