उत्तराखंड में पुलिसकर्मी के ही घर हुई लाखों की चोरी, नकदी-जेवर ले उड़े बदमाश
पुलिसकर्मी की पत्नी दीपावली के दिन सामान लेने बाजार गई हुई थी, वापस लौटी तो घर का ताला टूटा मिला...
Oct 30 2019 5:19PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में बदमाश-लुटेरे बेखौफ हैं, दिन दहाड़े लूट और चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस बढ़ते अपराधों पर लगाम लगा पाने में नाकामयाब रही है। मामला रुड़की का है, जहां चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ताला तोड़कर मकान में दाखिल हुए और वहां रखी नकदी और जेवरात ले उड़े। एक घंटे के भीतर चोरों ने पूरे घर के माल पर हाथ साफ कर दिया। जिस वक्त ये सब हुआ परिवार के लोग सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। वापस लौटने पर घर की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना गंगनगर क्षेत्र की है। जहां रामपुर स्थित राणा कॉलोनी में पुलिसकर्मी रियाज का परिवार रहता है। रियाज इस वक्त उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तैनात है। घर पर पत्नी साफिया और बच्चे रहते हैं। दीपावली के दिन पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे बाजार गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और वहां रखा सामान-नकदी समेट कर फरार हो गए। चोर घर में रखी 40 हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिसकर्मी की पत्नी जब वापस लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। महिला का शोर सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत, दो युवक घायल