ये है कार्यक्रम का उद्देश्य
1
/
कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने और सेब उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आजीविका और मजबूत करना था। फेस्टिवल के तहत कई गतिविधियां आयोजित हुईं। लामा टेकरी पहाड़ी पर नेचर वॉक का आयोजन हुआ।
हेरिटेज विलेज की सैर
2
/
पर्यटकों ने हैरिटेज विलेज बगोरी की सैर की। इस मौके पर सेब प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड में होने वाले 23 प्रजाति के सेब प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में रेड चीफ, ऑर्गन स्पर, सुपर चीफ, गाला, गोल्डन डेलीशियस, रॉयल डेलीशियस, रेड डेलीशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन, बकिंघम, रेड ब्लाक, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन, ग्रीन स्वीट, रेड फ्यूजी, क्रेब एप्पल जैसी 23 प्रजाति के सेब प्रदर्शित किए गए।
वाह एप्पल फेस्टिवल
3
/
कुल मिलाकर उत्तराखंड में पैदा होने वाले एप्पल की मिठास अब पूरी दुनिया महसूस करेगी। डीएम आशीष चौहान ने एप्पल फेस्टिवल की खूबसूरत तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं। कार्यक्रम शानदार रहा, उम्मीद है इस पहल के शानदार नतीजे भी जल्द देखने को मिलेंगे।