उत्तराखंड: BJP विधायक की बहू और बेटे पार्टी से निष्कासित, चुनावी मैदान में बागी तेवर
पार्टी द्वारा तय किए गए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे पर बीजेपी ने विधायक की बहू और बेटे का निष्कासन कर दिया है।
Nov 5 2019 2:43PM, Writer:आदिशा
ये राजनीति है जो क्या-क्या न करवा दे। उत्तराखंड में है जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को अपनों की ही बगावत का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से यह खबर सामने आ रही है कि बीजेपी ने करीब 7 बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन सब के बीच जो सबसे दिलचस्प खबर है, वो रामनगर क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट की है। खबर है कि बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहू और बेटे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस बारे में है प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा सूची जारी की गई है और कहा गया है कि उन्हें इसलिए निष्कासित किया गया क्योंकि वह बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे थे।। दरअसल ब्लाक प्रमुख के चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन तक सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि लोगों की नजरें विधायक की पुत्रवधू श्वेता बिष्ट पर टिकी थी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी बीमार, उनके गांव जाकर उनका वादा निभाएंगे संबित पात्रा
इस बात की चर्चा थी कि श्वेता अपना नॉमिनेशन वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी को सपोर्ट करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी यही उम्मीद थी कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट अपनी बहू को मनाएंगे और चुनाव को एकतरफा बनाने में योगदान देंगे। लेकिन श्वेता बिष्ट ने नॉमिनेशन वापस नहीं लिया और बीजेपी को करारा झटका दे दिया। साथ ही श्वेता बिष्ट ने ये भी साबित कर दिया है कि प्रतिष्ठा का सवाल बने इस चुनाव में वो भी किसी महारथी से कम नहीं हैं। अब नतीजे चाहे जो भी रहे लेकिन यह बात तो साफ हो गई है कि इस चुनाव में विधायक अपनी बहु को मनाने में कामयाब नहीं हो सके। विधायक दीवान सिंह बिष्ट का इस बारे में कहना है कि भले ही उनकी बहू और चुनाव में खड़ी है लेकिन वो पूरी भावना के साथ बीजेपी के साथ ही खड़े रहेंगे। वास्तव में यह चुनाव बड़ा ही रोमांचक हो चुका है देखना है जीत किसकी होती है?