image: Rudraprayag election result

रुद्रप्रयाग जिले में निर्दलियों का दबदबा, बीजेपी को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस

अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ ब्लॉक में प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई। ऊखीमठ में श्वेता पांडेय ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं...
Nov 7 2019 11:28AM, Writer:कोमल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए चुनाव हुए। चुनाव परिणाम आ गए हैं। रुद्रप्रयाग में तीन विकासखंडों के लिए हुए चुनाव में से दो पर निर्दलय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया। एक ब्लॉक प्रमुख का पद कांग्रेस के पास गया। तीनों ही ब्लॉकों में बीजेपी को निराशा हाथ लगी। बीजेपी ब्लॉक प्रमुख की एक भी सीट नहीं जीत सकी। अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी और कांग्रेस को मात दी। पंचायत चुनाव में निर्दलीय और कांग्रेस का बोलबाला रहा। रुद्रप्रयाग जिले में तीन विकासखंड हैं। जखोली विकासखंड में सामान्य सीट थी, यहां बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र कंडारी मैदान में थे। कांग्रेस की तरफ से प्रदीप थपलियाल दावेदारी कर रहे थे। बीजेपी ने चुनाव को हल्के में लिया, और यही लापरवाही कांग्रेस को फायदा पहुंचा गई। जखोली में कांग्रेस प्रत्याशी ने दोगुने से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज कराई। अब बात करते हैं अगस्त्यमुनि विकासखंड की, जहां निर्दलीय प्रत्याशी विजया देवी ब्लॉक प्रमुख बनीं। ऊखीमठ में भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई। ऊखीमठ में बीजेपी प्रत्याशी ने विरोधियों को कड़ी टक्कर तो दी, पर जीत हासिल नहीं कर सके। ऊखीमठ ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता पांडेय जीती हैं। अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में निर्दलीय प्रत्याशी ज्यादा सक्रिय थे। ओवर कॉन्फिडेंस बीजेपी और कांग्रेस को ले डूबा। अगस्त्यमुनि ब्लॉक से जीतीं विजया ने बताया कि उन्हें आम लोगों का समर्थन मिला, बीजेपी और कांग्रेस का भी समर्थन साथ रहा, जिस वजह से वो जीत गईं। ऊखीमठ ब्लॉक से प्रमुख चुनी गईं श्वेता पांडेय ने कहा कि ये जनता की जीत है। जनता ने उन पर भरोसा किया, वो इस भरोसे को टूटने नहीं देंगी।

यह भी पढ़ें - ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 148 प्रत्याशियों के बीच महामुकाबला, जानिये कहां, किसे मिली जीत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home