रुद्रप्रयाग: जंगल मे गए शख्स को गुलदार ने मार डाला, जंगल में मिली आधी खाई हुई लाश
जखोली ब्लॉक में रहने वाले मदन सिंह घास लेने के लिए जंगल गए हुए थे, जहां उन्हें गुलदार ने मार डाला...
Nov 7 2019 4:11PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में नरभक्षी गुलदार आतंक का सबब बने हुए हैं। रुद्रप्रयाग से लेकर पिथौरागढ़ तक कोहराम मचा है। गुलदार लोगों की जान ले रहे हैं। हालिया मामला रुद्रप्रयाग का है, जहां जंगल में घास लेने गए अधेड़ को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना से लोगों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी है। लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की, ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। अब खबर विस्तार से जानते हैं। रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में एक गांव है सतनी, 55 साल के मदन सिंह बिष्ट इसी गांव में रहते थे। सुबह मदन सिंह गाड़पार तोक में घास लेने गए थे, पर यहां गुलदार की शक्ल में मौत उनका इंतजार कर रही थी। जंगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने मदन सिंह पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - देहरादून के इस स्कूल ने बनाई देश में अलग पहचान, NDA की मेरिट लिस्ट में 8 बच्चों ने किया टॉप
मदन सिंह की मौत के बाद गुलदार लाश को खींचकर जंगल में ले गया। काफी देर बाद भी जब मदन सिंह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। वो खोजबीन करते हुए जंगल पहुंचे, जहां मदन सिंह का क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई। वहीं ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख गुलदार शव को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। बाद में वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। वन विभाग भी इस बारे में जानता है, पर फिर भी विभाग ने गुलदार को पकड़ने के इंतजाम नहीं किए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने के साथ ही क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की।