उत्तराखंड...रुड़की नगर निगम का रिजल्ट LIVE, जानिए अब तक के नतीजे
बीते शुक्रवार को मतदाताओं ने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। आज रिजल्ट का दिन है...देखिए लाइव रिजलट
Nov 24 2019 12:05PM, Writer:आदिशा
बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के लिए मतदान हुआ था। 64.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दें कि रूड़की नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए 10 और पार्षद के 212 प्रत्याशी मैदान में हैं। देखा गया है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान कम हुआ था। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था। आज होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां की थी। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराई जा रही है। अब जानिए रिजल्ट से जुड़ी खास बातें।
वार्ड 6 से बीजेपी की राखी शर्मा जीती
वार्ड 3 से निर्दलीय कैडीडेट देवकी जोशी विजयी
वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी दया शर्मा विजयी
वार्ड 7 से निर्दलीय कैंडीडेट बेबी खन्ना विजयी
वार्ड 9 से बीजेपी के मयंक पाल विजयी
वार्ड 11 से बीजेपी के विवेक चौधरी विजयी
मेयर पद पर रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल पहले नम्बर पर हैं
मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मयंक गुप्ता दूसरे नंबर पर हैं
मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा तीसरे नम्बर पर चल रहे हैं।
मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश बाटा ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था।
यह भी पढ़ें - बदरीनाथ हाईवे पर गिरती चट्टानों ने रोकी 4 बारातें, दुल्हनों को लेने अकेले ही चल पड़े दूल्हे