उत्तराखंड में भीषण हादसा, 2 साल के मासूम बच्चे को वाहन ने कुचला..दर्दनाक मौत
रेयांश की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और उसके माता-पिता गहरे सदमे में है। पढ़िए पूरी खबर
Nov 25 2019 5:50PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से आज एक दर्दनाक खबर सामने आई है। चौरागढ़ के थल बाजार में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें वाहन से कुचलकर 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तेज सिंह बसेड़ा का 2 साल का बेटा आर्यन रेस्टोरेंट के बाहर खेल रहा था। अरे यार अचानक खेलते खेलते सड़क पर आ गया और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया। बच्चे को देखकर वाहन चालक ने हालांकि ब्रेक जरूर लगाए लेकिन अब तक मासूम रेयांश टायर के बीच में फस चुका था। तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। रेयांश की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और उसके माता-पिता गहरे सदमे में है। आपको बता दें कि बीते साल भी इसी क्षेत्र में स्कूल बस की चपेट में आकर नर्सरी के छात्र की मौत हो गई थी। इसके अलावा हल्द्वानी में भी स्कूल बस से उतरते वक्त 6 साल के मासूम को टेंपो ने कुचल दिया था। फिलहाल इतना जरूर कह सकते हैं कि अपने मासूम बच्चे पर ध्यान जरूर दें।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, मचा हड़कंप