image: Warning of heavy snowfall today

सावधान उत्तराखंड..आज दो जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

देहरादून में आज हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है...
Nov 26 2019 10:54AM, Writer:कोमल नेगी

कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए। पहाड़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून में बारिश की आशंका जताई थी और ऐसा ही हुआ भी। राजधानी में सुबह की शुरुआत बारिश की बौछारों के साथ हुई। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, ठिठुरन बढ़ गई है। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हैं। कई जगह सोमवार रात बारिश भी हुई। पहाड़ के दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। ये जिले हैं पिथौरागढ़ और चमोली। इन दोनों जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भारी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसीलिए चमोली-पिथौरागढ़ के लोग संभलकर रहें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गौचर मेले में ‘अमिताभ बच्चन-2’, DM स्वाति के साथ खेला केबीसी-2..देखिए
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है। आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में आज बादल छाए रहेंगे। बारिश और बर्फबारी की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इस वक्त पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी ने दिक्कतें बढ़ाई हैं, तो वही मैदानों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम के बदले मिजाज से राहत नहीं मिलने वाली, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। बारिश-बर्फबारी के साथ-साथ कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home