image: Snowfall in badrinath

बदरीनाथ धाम में आज बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें, आप भी देखिए

चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, द्रोणागिरी, नंदा घुघंटी समेत सभी पहाड़ियों पर हिमपात हुआ।
Nov 27 2019 6:26PM, Writer:पंकज हटवाल

ये तस्वीरें आज की हैं और सीधे बदरीनाथ धाम से आई हैं। हमारे संवाददाता पंकज हटवाल बदरीनाथ धाम के भक्तों के लिए ये खास तस्वीरें लेकर आए हैं। बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है और तापमान माइनस में जा रहा है। इस बीच ये खूबसूरत तस्वीरें यहां की खूबसूरती को बयां कर रही हैं। इन दिनों बदरीाथ धाम के कपाट बंद हैं। कहा जाता है कि यहां 6 महीने पूजा का अधिकार देवताओं को है और 6 महीने मनुष्यों को है। इस वक्त भगवान नारायण की धरती स्वर्ग के समान लग रही है। ठंड लगातार बढ़ रही है और बर्फबारी ने खूबसूरत रूप धर लिया है। बदरीनाथ धाम के अलावा औली में भी बर्फबारी हो रही है। साफ शब्दों में कहें तो पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। आइए अब आप भी बदरीनाथ धाम से आज की ताजा तस्वीरें देखिए
फोटो साभार-पंकज हटवाल-फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/Pankaj-Hatwal-1539814802986729/

बर्फ से ढकी नारायण की धरती

Snowfall in badrinath
1 /

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भगवान नारायण की धरती कितनी खूबसूरत लग रही है।

जय बदरी विशाल

Snowfall in badrinath
2 /

अंदाजन लगभग एक फीट की बर्फबारी साफ बयां कर रही है कि इस सीजन में भी बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फ गिरेगी।

बर्फ से ढका मंदिर

Snowfall in badrinath
3 /

मंदिर भी अब बर्फ से ढक रहा है। आम तौर पर सर्दियों में यहां 5 फीट तक बर्फबारी हो जाती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home