देहरादून पुलिस की बच्चों के अनोखी पहल, इस थाने को बनाया जाएगा चाइल्ड फ्रैंडली थाना
चाइल्ड फ्रेंडली थाने के जरिए बच्चों को भयमुक्त माहौल देने की कोशिश की जा रही है, इसकी शुरुआत दून से होगी...
Nov 28 2019 6:19PM, Writer:कोमल नेगी
हर समाज में बच्चों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। बचपन को सहेजने की बातें होती हैं, पर बड़े अफसोस की बात है कि आज बच्चों का यही वर्ग सबसे ज्यादा असुरक्षित है। बच्चों के साथ अपराध की वारदातें बढ़ रही हैं। ऐसे वक्त में बच्चों को सुरक्षा का अहसास दिलाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए दून में एक शानदार कोशिश हो रही है। दून की डालनवाला कोतवाली को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही है। पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने सीओ जया बलूनी को प्रोजेक्ट का नोडल ऑफिसर बनाया है। थाने को चाइल्ड फ्रैंडली बनाने का उद्देश्य बच्चों को बेहतर माहौल देना है। फिर चाहे वो बच्चे विधि विवादित नाबालिग हों या फिर पीड़ित के साथ आने वाले बच्चे। इन्हें थाने में पहुंचकर डर नहीं लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में किचन में रखा गैस सिलेंडर फटा, पूर्व महिला प्रधान और बेटा-बहू गंभीर रूप से झुलसे
सर्वोच्च न्यायालय ने हर जिले में चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनाने के निर्देश दिए हैं। दून जिले में डालनवाला थाने को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए बजट की व्यवस्था बचपन बचाओ आंदोलन की तरफ से की जाएगी। डालनवाला के साथ-साथ अन्य जिलों में भी चाइल्ड फ्रेंडली थाने बनेंगे। प्रोजेक्ट की तैयारी को लेकर 2 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। चलिए अब आपको बताते हैं कि चाइल्ड फ्रेंडली थाने में क्या-क्या खास होगा। इस थाने में बच्चों के लिए झूले, खिलौने उपलब्ध रहेंगे। मन बहलाने के लिए बच्चों को चॉकलेट दी जाएगी। बच्चों के कमरे में पुलिसकर्मी सादे वेश में रहेंगे। बच्चों के लिए प्रेरक पुस्तकें और स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। कुल मिलाकर बच्चों को प्ले स्कूल जैसा माहौल मिलेगा। बच्चों को भयमुक्त माहौल देने के लिए हर जिले में चाइल्ड फ्रेंडली थाने बनाए जाएंगे। राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में चाइल्ड फ्रेंडली थाने हैं, इन राज्यों के बाद अब उत्तराखंड में भी इसकी शुरुआत होने जा रही है।