उत्तराखंड में स्वीडन के राजा-रानी का जोरदार स्वागत, हरिद्वार में एसटीपी का करेंगे लोकार्पण
स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, प्रशासन ने शाही दंपति के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए हैं...
Dec 5 2019 1:33PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में शाही मेहमानों का जोरदार स्वगात हुआ। स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया आज उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंचे। शाही मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम हरिद्वार और कोटद्वार ने खास इंतजाम किए हैं। क्षेत्र में स्वीडिश भाषा में होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं, जिनमें शाही दंपति के लिए स्वागत संदेश लिखे हुए हैं। पनियाली गेस्ट हाउस को भी खूबसूरती से सजाया गया है। इससे पहले शाही दंपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने उनका जोरदार स्वागत किया। देहरादून के बाद राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश जाएंगे। वहां से वो कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर निकलेंगे। शादी दंपति हरिद्वार में एसटीपी का लोकार्पण भी करेंगे। वन विभाग ने भी शाही दंपति के स्वागत की खास तैयारियां की हैं। वे कोटद्वार के पाखरो गेट के रास्ते कार्बेट नेशनल पार्क की सैर कर वन्य जीवों का दीदार करेंगे
यह भी पढ़ें - महासू देवता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, महिला की मौत, 4 लोग घायल
कोटद्वार प्रशासन ने शाही मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शाही दंपति के स्वागत के लिए पनियाली विश्रामगृह को सजाया गया है। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ ही चिलरखाल से पनियाली तक उनके स्वागत के लिए स्वीडिश भाषा में तोरण द्वार, होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। शाही दंपति हरिद्वार से लालढांग-चिलरखाल मार्ग, भाबर से देवी रोड और शहर के झंडाचौक होते हुए लैंसडौन वन प्रभाग के पनियाली गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। कॉर्बेट भ्रमण के बाद शाही दंपति हरिद्वार पहुंचेंगे। जहां वो 14 एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण करेंगे। एसटीपी का निर्माण नमामि गंगे योजना के तहत किया गया है। इस पर 41.4 करोड़ रुपये की लागत आई। हरिद्वार में होने वाले लोकार्पण समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।