image: KKR team selected Uttarakhand cricketer saurabh for trial before ipl

आईपीएल में चौक्के-छक्के उड़ाते दिखेगा पहाड़ का ये क्रिकेटर, केकेआर से आया बुलावा

नैनीताल के रहने वाले सौरभ जल्द ही आईपीएल में हिस्सा लेते दिखेंगे, फिलहाल वो ट्रायल की तैयारी में जुटे हैं...
Dec 5 2019 6:34PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड क्रिकेट के लिए ये साल नई उपलब्धियों वाला साबित हुआ। हरिद्वार के रहने वाले होनहार क्रिकेटर शाश्वत रावत का सेलेक्शन इंडियन अंडर-19 टीम में हो गया। साल 2012 के अंडर 19 विश्वकप के हीरो रहे युवा क्रिकेटर उन्मुक्त चंद उत्तराखंड की टीम से खेलने लगे, पहले वो दिल्ली के लिए खेलते थे। उत्तराखंड के धांसू बल्लेबाज अवनीश सुधा को आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का बुलावा आया और अब उत्तराखंड का एक और क्रिकेटर आईपीएल में चौके-छक्के लगाते दिखेगा। इस युवा क्रिकेटर का नाम है सौरभ रावत। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स यानि केकेआर की टीम से बुलावा आया है। सबकुछ ठीक रहा तो सौरभ जल्द ही आईपीएल में हिस्सा लेते नजर आ सकते हैं। सौरभ रावत कोटाबाग ब्लॉक के भटलानी आंवलाकोट गांव के रहने वाले हैं, जो कि नैनीताल जिले में है। इस बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें - पहाड़ के मनीष पांडे की दुल्हन बनीं एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी, कुलदेवता का आशीर्वाद लेने गांव आएंगे
चलिए अब आपको सौरभ के बारे में थोड़ी और डिटेल देते हैं। सौरभ वर्तमान में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। वो हल्द्वानी के बिठौरिया स्थित हल्द्वानी क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करते हैं। सौरभ रावत कोच दान सिंह कन्याल से ट्रेनिंग ले रहे हैं। कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि केकेआर के लिए मुंबई में ट्रायल होने होने हैं। सौरभ को भी ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए बुलावा आया है। सौरभ अगर टीम में सेलेक्ट होते हैं तो ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका होगा। उत्तराखंड के लिए भी ये गौरव की बात है। इस वक्त सौरभ सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। सब ठीक रहा तो हम उन्हें जल्द ही आईपीएल में खेलते देखेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home