image: heavy snowfall alert for the next two days in uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की चेतावनी, 7 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

कड़ाके की ठंड और मौसम एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने के लिए तैयार है, पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोग संभलकर रहें....
Dec 11 2019 10:05AM, Writer:कोमल नेगी

मौसम विभाग ने जैसा कहा था वैसा ही हो रहा है। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का चैन छीन लिया है। आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ेंगी, क्योंकि मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम में आये बदलाव का असर मंगलवार से ही महसूस होने लगा था। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहे। रात के वक्त कई जिलों में बारिश भी हुई। कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड और मौसम एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने के लिए तैयार है। आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली से लेकर देहरादून तक बादल छाए हैं। ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में देर शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आया भूकंप, ये बड़े खतरे का संकेत है
गुरुवार और शुक्रवार से मुश्किलें और बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने कहा है कि 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी, राहत की उम्मीद मैदानी इलाकों के लिए भी नहीं है, क्योंकि यहां तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात की संभावना है। इसीलिए संभलकर रहें। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ शामिल हैं। देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में भी कुछ इलाकों में बर्फ गिर सकती है। पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात के आसार हैं, 12 व 13 को कई इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है। मौसम केंद्र ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोल्ड डे के दौरान लोगों को एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home