image: Wedding in snowfall uttarakhand pics

देवभूमि में एक विवाह ऐसा भी, भारी बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने चले दूल्हे राजा..देखिए तस्वीरें

वैसे ऐसी शादियां किसे नसीब होती हैं। पहाड़ में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया लेने चल पड़े। आप भी देखिए ये तस्वीरें
Dec 13 2019 6:09PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ ही हर तरफ नज़ारा खुशगवार हो गया है। पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है और दुकानदारों के चेहरे खिले हैं। इस बीच हम आपके लिए एक अलग वीडियो लेकर आए हैं। ये बात भी सच है कि पहाड़ में हर तरह के मौसम के बीच लोगों को जीवन यापन करना होता है। हर मुश्किल हालात में पहाड़ के लोग मुस्कुराते हुए वक्त बिताते है। सर्द मौसम हो या फिर गर्मी का, बरसात का मौसम हो या फिर पतझड़ का...हर मौसम में पहाड़ के लोग खुश रहना जानते हैं। इस बीच बर्फबारी के बीच से एक शानदार वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो चमोली जिले का है। चमोली जिले में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने चल पड़े। शहरों में कहां ऐसी अलौकिक शादियां नसीब होती हैं। चारों ओर फैली बर्फ और उस बर्फ के बीच चलती बारात... आगे देखिए तस्वीरें

इस बारात में बराती खुश हैं

Wedding in snowfall uttarakhand pics
1 /

हर किसी के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। कोई बर्फ से खेल रहा है तो कोई नाच रहा है। कुल मिलकर कहें दिव्य देवभूमि का ये नज़ारा भी दिव्य है।

दूल्हे राजा की खुशी देखिए

Wedding in snowfall uttarakhand pics
2 /

दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे राजा घोड़े पर सवार हैं। साथ में चल पड़े हैं बाराती

बर्फ ही बर्फ और ये बारात

Wedding in snowfall uttarakhand pics
3 /

भारी बर्फबारी के बीच शादी ये तस्वीरें दिलकश हैं। ऐसी शादी हर किसी को नसीब नहीं होती

आए बाराती

Wedding in snowfall uttarakhand pics
4 /

वैसे इतना जरूर कह सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन की जिंदगी में ये शादी कभी भुलाए नहीं भूलेगी...शुभकामनाएं

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home