अब पौड़ी गढ़वाल में लीजिए माउंटेन बाइकिंग का मजा, 2020 के लिए हो रही है बड़ी तैयारी
पौड़ी गढ़वाल में माउंटेन बाइकिंग को हरी झंडी मिल सकती है। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम पौड़ी पहुंच रही है...
Dec 14 2019 6:23PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड का औली स्कीइंग के लिए मशहूर है, देहरादून में पैराग्लाइडिंग हो रही है, जबकि टिहरी झील को वाटर स्पोर्ट्स के लिए तैयार किया जा रहा है। ये जगहें एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई पहचान गढ़ रही हैं, सब ठीक रहा तो इस लिस्ट में अपने पौड़ी का नाम भी शामिल हो जाएगा। पौड़ी में माउंटेन बाइकिंग को हरी झंडी मिल सकती है। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम पौड़ी पहुंच रही है। ये टीम माउंटेन बाइकिंग के लिहाज से ट्रैकों की रेकी करेगी। आयोजन के हिसाब से ट्रैक बेहतर मिले तो पौड़ी को द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माउंटेन बाइकिंग चैलेंज 2020 की मेजबानी मिल जाएगी। ऐसा होता है तो ये राज्य का पहला इवेंट होगा, जो कि ऑफ रूट पर आयोजित होगा। इवेंट अगले साल अप्रैल में होना है। पौड़ी की खूबसूरत वादियां एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एकदम मुफीद हैं। अगस्त में यहां मानसून मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें केवल उत्तराखंड ही नहीं दूसरे राज्यों के एडवेंस लवर्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। यहां आपको माउंटेन बाइकिंग के बारे में भी जानना चाहिए। इस एडवेंचर स्पोर्ट्स में खास तरह की माउंटेन बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। ये बाइक पहाड़ के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। खेल के दौरान कई तरह की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं
यह भी पढ़ें - बधाई: उत्तराखंड के 9 क्रिकेटर IPL की अंतिम लिस्ट में शामिल..जानिए पूरी डिटेल्स
मानसून मैराथन के शानदार नतीजे मिलने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाश रहा है। इसी कोशिश के चलते टूरिज्म एंड साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम पौड़ी आ रही है, जो कि यहां के ट्रैक की जांच-पड़ताल करेगी। अब तक प्रदेश में ऑन रूट बाइकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, पर अगर सब कुछ ठीक रहा तो पौड़ी में पहला ऑफ रूट माउंटेन बाइकिंग इवेंट होगा। पौड़ी को मेजबानी मिली तो यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के 30-40 प्रतिभागी पहुंचेंगे। यूनियन साइक्लिस्ट और दूसरे फेडरेशन के रजिस्टर्ड प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि जिले के प्रसिद्ध ट्रैक में पौड़ी-कंडोलिया-कल्जीखाल, पौड़ी-खिर्सू, और गुमखाल-जयहरीखाल-लैंसडौन ट्रैक शामिल हैं। पौड़ी-खिर्सू ट्रैक पर साल 2018 में साइक्लिंग इवेंट हुआ था, जबकि पौड़ी-कंडोलिया-कल्जीखाल ट्रैक पर इसी साल अगस्त में मानसून मैराथन हुई। अब पौड़ी में माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप कराने की तैयारी है।