उत्तराखंड में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के लिए निकली भर्तियां, 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी डिटेल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा के 316 पदों को भरने की तैयारी में जुट गया है...
Dec 19 2019 3:36PM, Writer:कोमल
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। बरसों का इंतजार खत्म होने वाला है, सूबे में वन दरोगा के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा के 316 पदों को भरने की तैयारी में जुट गया है। यानि प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका है। ये मौका 9 साल बाद आया है, जबकि वन दरोगा यानि फॉरेस्टर्स के पदों को भरा जा रहा है। बुधवार देर शाम आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी कर दी। भर्ती प्रक्रिया और उससे जुड़ी हर जानकारी राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। चलिए सबसे पहले आवेदन की डेट के बारे में जानते हैं। अभ्यर्थी 23 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2020 है। नेट बैंकिंग के जरिए परीक्षा शुल्क 3 फरवरी तक जमा किया जा सकता है। अप्रैल में फॉरेस्ट दरोगा पद के लिए रिटर्न टेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें - जमरानी परियोजना..उत्तराखंड को 40 साल बाद मिली खुशखबरी, खर्च उठाने को तैयार केंद्र सरकार
अब योग्यता के बारे में जानते हैं। जो लोग भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं उनकी उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इंटरमीडिएट साइंस और कृषि विषय के साथ पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। जिसमें 4 घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। अनुसूचित जाति के लिए 61, अनुसूचित जनजाति के लिए 14 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 48 पद रिजर्व हैं। सामान्य वर्ग वाले अभ्यर्थियों के लिए 162 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 31 सीट हैं। भर्ती प्रक्रिया संबंधी सारी डिटेल्स आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।