IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे पहाड़ के अनुज रावत...लाजवाब विकेटकीपर और बल्लेबाज
इसे अनुज और उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि ही कहा जाएगा कि वो अपने बेस प्राइज से 4 गुना ज्यादा दाम पर चुने गए...
Dec 20 2019 2:47PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के होनहार क्रिकेटर अनुज रावत की आईपीएल में एंट्री पक्की हो गई है। अनुज रावत राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए चौक्के-छक्के उड़ाते दिखेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा। इस वक्त आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है। पूरे उत्तराखंड की नजरें नीलामी पर टिकी हुई हैं। उत्तराखंड के नौ खिलाड़ियों का नाम नीलामी की अंतिम लिस्ट में शामिल है। नीलामी में क्रिकेटर अनुज रावत के नाम पर बोली लगी। अनुज का बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा गया था। इसे अनुज और उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि ही कहा जाएगा कि वो अपने बेस प्राइज से 4 गुना ज्यादा दाम पर चुने गए। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 80 लाख की बोली लगाई। और इस तरह अनुज रावत की आईपीएल में एंट्री पक्की हो गई। वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर पाए तो हो सकता है कि नेशनल क्रिकेट टीम में भी जगह बना लें।
यह भी पढ़ें - देहरादून में इस जगह पर बनेगा सैन्यधाम, मिलेगी उत्तराखंड के हर शहीद की जानकारी
चलिए अब आपको अनुज के बारे में बताते हैं। अनुज रावत नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं। वो शानदार बल्लेबाज हैं और विकेट कीपिंग का भी उन्हें अच्छा अनुभव है। अनुज रावत दिल्ली की टीम के लिए खेल चुके हैं। रणजी में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। वो भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रह चुके हैं। अनुज को साल 2018 में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था। रामनगर में जन्मे इस क्रिकेटर से उत्तराखंड को ढेर सारी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि आईपीएल सीजन-13 के लिए कुल 338 खिलाड़ियों का नाम नीलामी लिस्ट में शामिल है। जिसमें उत्तराखंड के 9 क्रिकेटर हैं।