देहरादून के कार्तिकेय जोशी को बधाई, पहली ही बार में टॉप की PCS-J परीक्षा..हासिल की तीसरी रैंक
कार्तिकेय की सफलता बेहद खास है। उनकी सफलता का सफर भी बेहद खास है। आप भी पढ़िए।
Dec 21 2019 3:06PM, Writer:कोमल
सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है, इस बात से आप इत्तेफाक जरूर रखते होंगे। यह बात साबित कर दिखाई है देहरादून के कार्तिकेय जोशी ने। कार्तिकेय का परिवार आज खुश है क्योंकि बेटे को उसकी मेहनत का फल मिला है। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कार्तिकेय जोशी ने किस तरह से पहली ही कोशिश में पीसीएसजे की परीक्षा को पास किया। जी हां देहरादून की यमुना कॉलोनी के रहने वाले कार्तिकेय जोशी ने पीसीएस जे की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है । उनकी सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि कार्तिकेय ने पहली ही बार में पीसीएस जी की परीक्षा इतने अच्छे नंबरों से पास की है। कार्तिकेय के पिता वित्त निदेशक के पद से रिटायर हो चुके हैं जबकि मां ग्रहणी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, सेंट थॉमस स्कूल के दो छात्रों की मौत
शायद कार्तिकेय को कुछ करने की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली है क्योंकि उनकी बहन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी हैं। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कार्तिकेय जोशी ने सिंबायोसिस से bba.llb किया और इसके बाद नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु से एलएलएम किया। इस बीच कार्तिकेय की नौकरी मुंबई में लग चुकी थी जहां वह अच्छे खाते हैं पैसे कमा रहे थे लेकिन उनकी मंजिल कुछ और ही थी। आखिरकार कार्तिकेय ने अपना रास्ता चुनाव और पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी। कहते हैं कि अगर दिल से मेहनत करो तो सफलता खुद-ब-खुद आपके पास आ जाती है। ऐसा ही कुछ कार्तिकेय जोशी के साथ हुआ और उन्होंने पहली ही बार में पीसीएस जे की परीक्षा तीसरे स्थान के साथ पास कर ली। कार्तिकेय की इस सफलता पर राज्य समीक्षा की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।