सर्दी का सितम: शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड, पूरे प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल सर्दी का सितम थमने नहीं वाला, अगले कुछ दिन मुश्किल भरे रहेंगे...
Dec 27 2019 4:40PM, Writer:कोमल
उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। तापमान में गिरावट का दौर जारी है, ज्यादातर जगहों पर कोल्ड-डे कंडीशन बनी हुई है। उत्तराखंड में भी ठंड से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पहले बर्फबारी ने दिक्कतें बढ़ाईं और अब पाला और कोहरा मुसीबत बढ़ा रहा है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से राहत पाने के तमाम इंतजाम कर रहे हैं, पर राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल सर्दी का सितम थमने नहीं वाला। मौसम राहत देने के मूड में नहीं है। अगले कुछ दिन मुश्किल भरे रहेंगे। पहाड़ी इलाकों में पाले से परेशानी बढ़ेगी तो वहीं मैदानों में कोहरा कहर बरपायेगा।
यह भी पढ़ें - चंपावत: नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो सकते हैं जैश आतंकी, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई
इस वक्त पहाड़ों के साथ-साथ सभी मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। पूरे उत्तराखंड में कोल्ड-डे कंडीशन बनी हुई है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान माइनस में चला गया है। वहीं मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। ये भविष्यवाणी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रहे लोगों का दिल तोड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 31 दिसंबर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। नए साल के पहले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। आगामी एक और दो जनवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। कोहरा और पाला भी मुसीबत बढ़ाएगा। कोहरे की वजह से हादसे की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त सावधान रहें।