image: Save electricity and earn money by solar rooftop scheme

गुड न्यूज- अब अपने घर पर लगवाओ सोलर प्लांट, बिजली का खर्चा बचाओ-पैसे भी कमाओ

प्रदेश सरकार नये साल पर नई सोलर रूफ टॉप स्कीम लांच करने जा रही है, आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं...
Dec 30 2019 4:53PM, Writer:कोमल

आम के आम, गुठलियों के दाम...ये कहावत आपने भी सुनी होगी। उत्तराखंड सरकार प्रदेश के लोगों के लिए एक ऐसी ही फायदेमंद स्कीम लेकर आने वाली है। स्कीम का नाम है सोलर रूफ टॉप स्कीम, जो कि नए साल पर लांच होगी। इस स्कीम से क्या फायदा होगा, ये भी बताते हैं। स्कीम के तहत लोग अपने घरों में सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करे सकेंगे। इससे बिजली की बचत होगी। अपने घर पर बिजली बनेगी, तो उन्हें बिजली का भारी-भरकम बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। दूसरा फायदा ये है कि प्लांट से पैदा होने वाली जो बिजली बच जाएगी, उसे यूपीसीएल उपभोक्ताओं से खरीद लेगा। कुल मिलाकर डबल फायदा। दरअसल प्रदेश सरकार ग्रीन एनर्जी को प्रमोट करने की कोशिश में जुटी है। इसी के तहत नए साल में नई रूफ टॉप सोलर स्कीम लांच करने की योजना है। केंद्र सरकार के नव पारंपरिक ऊर्जा मंत्रालय की इस योजना का फायदा वो बिजली उपभोक्ता उठा सकेंगे, जिनके घर की छत खाली है। या फिर उनके पास ऐसी जगह है, जहां सोलर प्लांट लगाया जा सके। घरेलू उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी भी दी जाएगी

यह भी पढ़ें - सरकारी स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक बनने का शानदार मौका, 4 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती
सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली का उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करेंगे। और जो बिजली बचेगी उसे वो यूपीसीएल को बेच सकेंगे। केंद्रीय मंत्रालय ने फिलहाल दो मेगावाट की योजना दी है, बाद में योजना का आकार बढ़ाया जा सकता है। योजना का फायदा कमर्शियल उपभोक्ता भी ले सकते हैं, पर उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। ये सुविधा सिर्फ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए है। उन्हें 3 किलोवाट तक 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदनकर्ता का यूपीसीएल का उपभोक्ता होना जरूरी है। योजना के लिए यूपीसीएल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगें जाएंगे, डॉक्यूमेंट्स भी वेबसाइट पर ही अपलोड करने होंगे। योजना जनवरी में शुरू होगी। कुल मिलाकर रूफ टॉप स्कीम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फायदे का सौदा है। जिसके जरिये वो अपने बिजली के खर्च को कम कर सकते हैं, साथ ही बिजली बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home