image: Fire in nexa car showroom

देहरादून में कार के शोरूम में लगी आग , मची भगदड़

जीएमएस रोड पर स्थित नेक्सा कार के शोरूम में अचानक आग लग गई, आग से लाखों का नुकसान हुआ है...
Jan 2 2020 5:47PM, Writer:कोमल

एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, जहां एक कार शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है। शोरूम में रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसा जीएमएस रोड पर हुआ। जहां नेक्सा कार का शोरूम है। गुरुवार की सुबह शोरूम की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख मौके पर भगदड़ मच गई। कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी। कोई चारा ना देख शोरूम कर्मचारी खुद ही आग बुझाने में जुट गए, पर कामयाबी नहीं मिली। बाद में फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिलों में मौसम विभाग का यलो अलर्ट, अगले 24 घंटे संभलकर रहें
आग बुझाए जाने तक काफी नुकसान हो चुका था। लाखों की गाड़ियां राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। बताया जा रहा है कि आग से कई गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। लाखों का नुकसान हुआ है, पर फिलहाल नुकसान के बारे में ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। कार का ये शोरूम पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हादसे की सूचना मिलने पर पटेलनगर के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home