पहाड़ के जगमोहन राणा..खेती किसानी से कमा रहे हैं लाखों, PM मोदी ने दिया सम्मान
कृषि कर्मण पुरस्कार समारोह में पहाड़ के किसान से मां गंगा का आशीर्वाद पाकर पीएम नरेंद्र मोदी भी भाव विभोर हो गए...
Jan 3 2020 6:57PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड जवानों के साथ-साथ किसानों की भूमि भी है। ऐसे वक्त में जबकि लोग खेती-किसानी छोड़कर शहरों का रुख कर रहे हैं, उस दौर में भी उत्तराखंड में ऐसे प्रगतिशील किसान हैं जो कि खेती-किसानी को जिंदा रखे हुए हैं। ये लोग खेती से खुद भी आमदनी कर रहे हैं, साथ ही दूसरे लोगों को रोजगार देकर गांवों को आबाद बनाये रखने में भी योगदान दे रहे हैं। ऐसे ही दो किसान हैं जगमोहन राणा और कौशल्या देवी। जिन्हें कर्नाटक में हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। दोनो किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही दो-दो लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई। ये सिर्फ इन किसानों का नहीं पूरे उत्तराखंड का सम्मान है। किसान जगमोहन उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के रहने वाले हैं। वो गोरसाली गांव में खेती करते हैं। वहीं महिला किसान कौशल्या देवी बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील की रहने वाली हैं। इन दोनों किसानों को कर्नाटक के तुमकुर में हुए कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। इस मौके पर जगमोहन राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी को गोमुख से लाया गया गंगाजल भी भेंट किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दो भाइयों को कार ने मारी टक्कर, छोटे भाई की मौत..बड़े की हालत गंभीर
गोरसाली गांव उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर दूर है। इस गांव को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि यहां हर ग्रामीण के पास रोजगार है। गांव वाले खेती करते हैं। इन्हीं किसानों में से एक हैं जगमोहन राणा, जो कि पिछले 20 साल से खेती कर रहे हैं। साल 2017 में उन्हें किसान भूषण सम्मान से नवाजा गया था। इस साल उन्होंने गेहूं का बेहतर उत्पादन किया था। जिसके चलते कृषि विभाग ने उनका नाम कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए भेजा। गुरुवार को उन्हें जब पीएम से सम्मानित होने का मौका मिला तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वो उनके लिए गोमुख से गंगाजल लाये हैं। सुरक्षा कारणों के चलते वो गंगाजल यहां तक नहीं ला सके। इसके बाद पीएम ने एक अधिकारी को जगमोहन राणा के साथ भेजा और गंगा जल मंगवाया। पहाड़ के किसान से मां गंगा का आशीर्वाद पाकर पीएम नरेंद्र मोदी भी भाव विभोर हो गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पहाड़ के दो किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने दोनों किसानों को बधाई दी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी किसान जगमोहन राणा और कौशल्या देवी को शुभकामनाएं...