image: Red alert of heavy snowfall for next two days

उत्तराखंड: ठंड से सब बेहाल, मसूरी में अतिरिक्त फोर्स तैनात.. जानिए अलग-अलग जगहों का तापमान

बर्फबारी के अलर्ट पर मसूरी और धनोल्टी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है...
Jan 7 2020 2:44PM, Writer:कोमल

कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। इस वक्त उत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड मे भारी बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में सोमवार से बर्फबारी शुरू हो चुकी है। बारिश का दौर भी जारी है। बुधवार को प्रदेशभर में कोल्ड-डे कंडीशन रहेगी। सात और आठ जनवरी को प्रदेशभर में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी होगी। आज देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि के आसार हैं। 8 जनवरी को 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। आज और कल कोल्ड डे कंडीशन बरकरार रहेगी। बात करें मैदानी इलाकों की तो यहां बारिश से ठंड बढ़ी है। पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटे के जन्मदिन पर उठी पिता की अर्थी, साथी ने बर्बाद किया हंसता-खेलता परिवार
सोमवार को देहरादून में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर में 3.6, नई टिहरी में 3.0, उत्तरकाशी में 2.0, मसूरी में 2.0, हरिद्वार में 7, और अल्मोड़ा, नैनीताल,चंपावत में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। दो जगह तापमान माइनस में है। मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 और जोशीमठ में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा। मसूरी में भी बर्फबारी के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बर्फबारी के अलर्ट पर मसूरी और धनोल्टी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सीओ मसूरी को मसूरी में कैंप करने को कहा गया है, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो। अगले दो दिन भारी बर्फबारी का अलर्ट है, ऐसे में मसूरी में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचेंगे। बीते रविवार को भी ऐसा ही हुआ था। बर्फबारी की वजह से सैकड़ों पर्यटक रास्ते में फंस गए थे। आईटीबीपी ने रातभर अभियान चलाकर 400 से ज्यादा पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। पर्यटकों की सहूलियत के लिए देहरादून प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने की तैयारी की है। ताकि मसूरी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम किया जा सके। देहरादून में आज भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 8 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। हमारी आपसे अपील है कि खराब मौसम में यात्रा पर जाने से बचें। ठंड से अपना बचाव करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home