उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों में भरे जाएंगे खाली पद, मिल गया ग्रीन सिग्नल
हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिला सहकारी बैंकों में अब खाली पद भरे जाएंगे। हाईकोर्ट ने हरी झंडी दी है। पढि़ए अच्छी खबर
Jan 10 2020 3:42PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सिर्फ हरिद्वार जिले क छोड़कर बाकी जिलों के जिला सहकारी बैंकों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। दरअसल हाईकोर्ट ने इस पर रोक हटा दी है। अब आपको ये मामला विस्तार से समझाते हैं। दरअसल फरवरी 2009 में जिला सहकारी बैंक के अलग अलग पदों के लिए विज्ञापन आया था। इसमें उप महाप्रबंधक, शाखा प्रबंधक, लिपिक, कैशियर सहित 428 पदों के लिए विज्ञापन हुआ था। दरअसल हरिद्वार के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने चयन प्रक्रिया को चुनौती दी थी और कहा था कि चयन प्रक्रिया सहकारी बैंक केंद्रीयकृत सेवा विनियम प्रावधानों के विरुद्ध है। इसके बाद हाईकोर्ट ने 23 अगस्त 2019 को परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। आखिरकार अब जाकर हाईकोर्ट ने युवाओं को ये खुशखबरी दी है। सिर्फ हरिद्वार जिले को छोड़कर बारी जिलों में 428 पद भरे जाएंगे। सरकार ने कहा कि हरिद्वार डीबीसी में ओबीसी का कोटा पूरा है इसीलिए बैंक की ओर से ओबीसी कोटे का कोई पद नहीं भेजा गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी, हाईकोर्ट ने बेरोजगार युवाओं को दी खुशखबरी