पहाड़ के ऋषभ पंत पर BCCI को भरोसा, अब दो धाकड़ टीमों के खिलाफ करना होगा धोनी जैसा कमाल
न्यूजीलैंड दौरे से पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने दमखम दिखाना होगा...
Jan 13 2020 5:06PM, Writer:कोमल
क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना पाना आसान नहीं होता। मौके बहुत कम हैं, और कंपटीशन बहुत तगड़ा। ऐसे में चांस मिल पाना ही बहुत बड़ी बात होती है। इस मामले में उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत बहुत लकी हैं। उन्हें खुद को साबित करने के कई मौके मिले, आगे भी मिलेंगे। फिलहाल ऋषभ अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, पर सीनियर क्रिकेटर्स को उत्तराखंड के इस बल्लेबाज पर बहुत भरोसा है। यही वजह है कि उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जिसमें ऋषभ पंत को भी जगह मिली है। इस सीरीज में उप कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ही गेंदबाद मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल का जांबाज सलामत रहे..पिता के इंतजार में 3 बच्चे, पत्नी को कहा था- चिंता मत करना
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज से पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत को एक और परीक्षा से गुजरना होगा। 14 जनवरी यानि कल से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। उसमें विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत भी शामिल हैं। यानि न्यूजीलैंड दौरे से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने दमखम दिखाना होगा। आपको बता दें कि श्रीलंका टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया। पर संजू सैमसन भी इस मौके को भुना नहीं पाए। उन्होंने पुणे में तीसरा टी-20 मैच खेला था, जिसमें वो सिर्फ छह ही रन बना सके।