पौड़ी गढ़वाल: नयार नदी में डूबी महिला, 3 दिन बाद मिली लाश..गांव में पसरा मातम
हादसे में जान गंवाने वाली बुजुर्ग महिला थलीसैंण की रहने वाली थी...
Jan 13 2020 5:50PM, Writer:कोमल
पौड़ी में एसडीआरएफ ने नदी में गिरी महिला की लाश बरामद कर ली। महिला तीन दिन पहले फिसल कर नदी में गिर गई थी। गोताखोरों की टीम महिला की तलाश में जुटी थी। तीन दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार महिला को ढूंढ लिया गया, पर अफसोस कि वो जिंदा नहीं थी। पहाड़ में बारिश और बर्फबारी से हालात कितने बिगड़ गए हैं, ये तो आप जानते ही हैं। बर्फबारी और बारिश की वजह से होने वाले हादसों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पौड़ी के एक गांव में रहने वाली 70 वर्षीय सावित्री देवी को भी खराब मौसम की कीमत चुकानी पड़ी। घटना 9 जनवरी की है। पहाड़ में बारिश हो रही थी। जिस वजह से रास्तों में फिसलन थी। ऐसे ही एक रास्ते से गुजरते वक्त सावित्री देवी फिसल कर नयार नदी में जा गिरी
यह भी पढ़ें - पहाड़ के ऋषभ पंत पर BCCI को भरोसा, अब दो धाकड़ टीमों के खिलाफ करना होगा धोनी जैसा कमाल
महिला की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने लगातार 3 दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाया। स्थानीय लोगों की मदद भी ली, पर सफलता रविवार को मिली। रविवार को एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद कर लिया। हादसे में जान गंवाने वाली महिला थलीसैंण की रहने वाली थी। महिला की मौत से गांव में मातम पसरा है। राजस्व पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस वक्त पौड़ी समेत ज्यादातर इलाकों में पाला गिरने से रास्तों में फिसलन बनी हुई है। बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, पर पाले और शीतलहर का प्रकोप अब भी बरकरार है। सड़क पर पाला गिरने की वजह से रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं, जिस वजह से हादसे हो रहे हैं। आप भी पहाड़ में यात्रा करते वक्त सावधान रहें। जिन रास्तों पर पाला गिरने की चेतावनी संबंधी बोर्ड लगे हों, उन जगहों में गाड़ी चलाते वक्त सतर्क रहें।