चमोली में ट्रैफिक रूल्स बताने के लिए सड़क पर उतरे गणेश जी और यमराज, देखिए तस्वीरें...
गोपेश्वर में परिवहन निगम की टीम ने यमराज और गणेश जी का वेश बनाकर स्कूटी और बाइक सवार लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताए...
Jan 14 2020 6:26PM, Writer:कोमल
सोमवार को चमोली की सड़कों पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस तो थी ही, साथ ही यमराज और गणेश जी भी थे। गणेश जी हेलमेट ना पहनने वालों को ट्रैफिक रूल्स समझा रहे थे, उनसे कह रहे थे कि मुझे तो दूसरा सिर मिल गया, पर आपको नहीं मिलेगा। इसीलिए हेलमेट पहनने की आदत अपना लो। चमोली के गोपेश्वर में सोमवार को इस तरह के कई नजारे देखने को मिले। यमराज और गणेश जी मिलकर लोगों को ट्रैफिक रूल्स बता रहे थे। ना मानने वालों को डरा भी रहे थे। इस अनोखी पहल की शुरुआत कैसे हुई ये भी बताते हैं। मुहिम की शुरुआत का श्रेय यहां की डीएम स्वाति एस भदौरिया को जाता है। वो इनोवेटिव हैं, लोगों के साथ कैसे जुड़ना है, उन तक अपनी बात कैसे पहुंचानी है...ये बात डीएम स्वाति एस भदौरिया अच्छी तरह जानती हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डीलर के घर पुलिस का छापा, 2 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद
डीएम की पहल पर सोमवार को गोपेश्वर-कर्णप्रयाग में अनोखा अभियान चलाया गया। परिवहन निगम की टीम ने यमराज और गणेश जी का वेश बनाकर स्कूटी और बाइक सवार लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताए। परिवहन विभाग के विपुल शर्मा ने गणेश और राकेश नेगी ने यमराज बनकर लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी। लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को हेलमेट बांटे। उन्हे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की सलाह दी। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने पर करीब 20 वाहनों के चालान काटे गए। हेलमेट ना पहनने वाले 15 वाहन चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए गए। अभियान के दौरान डीपीओ संदीप कुमार और एआरटीओ एल्विन रॉक्सी भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताए, साथ ही उनका पालन करने के लिए जागरूक भी किया।