image: Cold day condition in uttarakhand

उत्तराखंड के 4 जिलों में 16 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन, स्कूलों में अवकाश घोषित

फिलहाल 16 जनवरी तक मौसम से कोई राहत भरी खबर नहीं मिलेगी। उत्तरकाशी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Jan 15 2020 8:03AM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में सर्द हवाओं का सितम जारी है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के चार जिलों में 16 जनवरी तक मौसम लोगों की कठिन परीक्षा लेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। इसे देखते हुए उत्तरकाशी डीएम ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। उत्तरकाशी में 15 से 17 जनवरी तक 12वीं तक के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। अब मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी हो सकती है। शासन ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। एसडीआरएफ, लोनिवि, जल आपूर्ति विभाग समेत तमाम विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मीडिया को कुछ जानकारियां दी हैं। इनका कहना है कि ईरान और अफगानिस्तान की ओर से आने वाली हवा की वजह से उत्तराखंड में मौसम का संवेदनशील रुख बरकरार है। 17 दिसंबर तक पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। 2500 मीटर की ऊंचाई तक इलाकों में बर्फबारी होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कौन बनेगा BJP प्रदेश अध्यक्ष?, 16 जनवरी को चुनाव..रेस में इन नेताओं के नाम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home