image: Rishabh pant out from Rajkot odi due to head injury against Australia

झटका: उत्तराखंड के ऋषभ पंत राजकोट वनडे से बाहर, इलाज के लिए भेजा जाएगा बेंगलुरु

ऋषभ पंत अगर चोट से नहीं उबरे तो उन्हें बेंगलुरू में होने वाले तीसरे और आखरी वनडे मैच से भी बाहर रखा जा सकता है...
Jan 16 2020 12:21PM, Writer:कोमल

क्रिकेटर ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है। ऋषभ पंत शुक्रवार को राजकोट में होने वाले वन डे में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्हें राजकोट वनडे से बाहर रखा गया है। ऋषभ पंत मंगलवार को चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे पहले वनडे मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद उनके सिर पर लगी थी। जिसके बाद ऋषभ पंत को चक्कर आए थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, यही वजह है कि मैच के दौरान वो विकेटकीपिंग करते नहीं दिखे। उनकी जगह मनीष पांडेय को विकेटकीपिंग करते देखा गया। फैंस प्रार्थना कर रहे थे कि ऋषभ जल्द ही ठीक हो जाएं और शुक्रवार को राजकोट में होने वाले वनडे में हिस्सा लें, पर ऐसा नहीं हो पाएगा। ऋषभ पंत अब राजकोट नहीं जाएंगे। उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से अभी अभी..खाई में गिरी गाड़ी, 5 लोगों की मौत की खबर
ऋषभ पंत की जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया है। उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरिज में दमखम दिखाने का मौका मिला था, पर ऋषभ क्रीज पर टिक नहीं पाये। 44वें ओवर में ऋषभ पंत ने पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल मारने की कोशिश की, इसी दौरान गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। पंत आउट हो गए। उनके सिर में दर्द होने लगा। असहनीय दर्द की वजह से पंत विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि ऋषभ पंत को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। उनके राजकोट में नहीं खेलने की पुष्टि भी हो गई है। पंत अगर चोट से नहीं उबरे तो उन्हें बेंगलुरू में होने वाले तीसरे और आखरी वनडे मैच से भी बाहर रखा जा सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home