image: Pauri garhwal khushi rawat

पौड़ी गढ़वाल में 15 साल की छात्रा लापता..ढूंढने में मदद करें, शेयर करें..इन नंबरों पर करें कॉल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां 15 साल की छात्रा लापता है। आपको भी इस बेटी के बारे में पता चलता है तो नीचे दिए नंबरों पर कॉल करें।
Jan 16 2020 12:25PM, Writer:कोमल

अगर किसी की मदद करने की बात हो तो, उत्तराखंड के लोगों ने दिल खोलकर हाथ आगे बढ़ाए हैं। एक बार फिर से आपकी मदद की दरकार है। 15 साल की बेटी खुशी रावत के लिए आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वो अपने परिवार तक पहुंच सके। खबर पौड़ी गढ़वाल से है। जहां नैनीडांडा क्षेत्रके कोला गांव की रहने वाली 15 साल की छात्रा खुशी रावत लापता है। खुशी 14 जनवरी से लापता बताई जा रही है। खबर है कि खुशी रावत अपनी सहेलियों के साथ सल्ड महादेव मेले में गई थी। इसके बाद से खुशी रावत अभी तक घर नहीं पहुंची है। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है और पुलिस खुशी रावत की तलाश में है। अगर आपको खुशी के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए नंबरों पर कॉल करें।
9837906646 धनपाल रावत
7088694368 सतपाल रावत
आपसे अपील है कि ज्यादा से ज्यादा इस खबर को शेयर करें। हो सकता है कि आपकी एक कोशिश खुशी को अपने परिजनों से मिलवा दे।

यह भी पढ़ें - झटका: उत्तराखंड के ऋषभ पंत राजकोट वनडे से बाहर, इलाज के लिए भेजा जाएगा बेंगलुरु


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home