image: Husband found wife as call girl in kashipur

उत्तराखंड: पति ने Whatsapp पर कॉलगर्ल बुलाई..वो उसकी ही पत्नी निकली

पति ने प्लानिंग के साथ Whatsapp पर कॉलगर्ल बुलाई थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देना था।
Jan 21 2020 5:38PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड की इंडस्ट्रियल नगरी काशीपुर...हाल ही में यहां एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए। शहर में रहने वाले एक युवक की पत्नी शादी के बाद भी ससुराल में नहीं रह रही थी। युवती मायके में रहती थी। इसी बीच युवक को पता चला कि उसकी पत्नी कॉलगर्ल है, उसे सदमा लगा। मन मान ही नहीं रहा था, पर युवक ने मामले की सच्चाई पता करने की ठान ली। उसने दलाल के नंबर पर कॉल और Whatsapp पर कॉलगर्ल को बुलाया, पर कॉलर्गल के तौर पर जो युवती उसके सामने आई, उसे देख पति सन्न रह गया। युवक की पत्नी कॉलगर्ल के तौर पर उसके सामने खड़ी थी। दोनों धोखा खाकर तिलमिलाए हुए थे। पति-पत्नी के बीच हाथापाई होने लगी। अब दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक दिनेशपुर का रहने वाला है। कुछ साल पहले उसकी शादी आईटीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ हुई, पर युवती ससुराल में ना रहकर मायके में ही रह रही थी। युवती की एक सहेली भी है। कुछ दिन पहले युवती का अपनी सहेली से झगड़ा हो गया। जिसके बाद सहेली ने महिला के पति को फोन कर के उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें - पहाड़ में बर्फबारी के बाद बर्फीले तूफान का खतरा, यहां घरों में कैद रहने को मजबूर हुए लोग
युवक को ये भी पता चला कि उसकी पत्नी श्यामपुरम में रहने वाली एक महिला के जरिए काम करती है। सहेली ने दलाल का नंबर भी दिया। युवक ने दलाल से संपर्क किया तो उसने युवक को Whatsapp पर कॉलगर्ल के फोटो भेजे, जिनमें युवक की पत्नी का फोटो भी शामिल था। युवक ने अपनी पत्नी का फोटो पसंद कर डील पक्की कर ली। युवती तय पते पर पहुंच गई, पर वहां ग्राहक के तौर पर अपने पति को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आमना-सामना होने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पीड़ित पति ने एएसपी राजेश भट्ट को अपनी पीड़ा बताई, जबकि पत्नी ने पति पर सहेली से संबंध होने का आरोप जड़ा। मामला अब पुलिस के पास है, एएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home